‘..मैं परेशान हूं… मरने की तैयारी कर चुका…’ पप्पू यादव ने क्यों कहा? लॉरेंस गैंग के लिए जानिए क्या बोले सांसद

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से मिली धमकी मामले पर फिर एकबार अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए क्या खुली चुनौती दी और क्या आग्रह किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 2, 2024 3:09 PM
an image

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित गुर्गे के द्वारा मिली धमकी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस मामले को लेकर पप्पू यादव कई बयान दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने व सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने उनपर तंज भी कसा है. इसे लेकर अब पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि मैं गरीबों के बीच ही रहता हूं. आकर मुझे मार ले. लोग कहते हैं मुझे डर लग गया तो हां मैं डर गया हूं.

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए.”

ALSO READ: बिहार में 17 दिनों के अंदर 3 पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या! थानेदार, महिला सिपाही और ASI की गयी जान

मैं मरने की तैयारी कर चुका हूं… क्यों बोले पप्पू यादव?

सांसद ने कहा कि मुझे किसी निजी लोगों से और निजी जिंदगी से मतलब नहीं है. अपराध और अपराधियों को मिटाने की जिम्मेवारी सरकार की है. और सरकार को जगाने की जिम्मेवारी जनता ने मुझे दी है. वो मैं करूंगा. लोकतंत्र बचाने और इंसानियत बचाने के लिए मैं मरने की तैयारी कर चुका हूं. मैं जाउंगा तो इंसानियत को बचाकर ही जाउंगा. आप गाली गलौज ना करें. ये मेरे लिए परेशानी का विषय बनेगा. मैं लगातार परेशान हूं पर बोलना नहीं चाहता.

गैंगस्टरों को लेकर सरकार को घेरा..

पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी आका या दादा बिना सरकार के संरक्षण के बड़ा नहीं हो सकता. दुनिया में आप किसी को ले लें. जब किसी का संरक्षण प्राप्त हो और सरकार अपनी नीति के तहत देखता है तो वह नयी चीजों का आविष्कार करता है. जो लोग मलेशिया और कनाडा से बैठकर मारने की बात करता है तो सवाल उठता है कि सरकार हमारी क्या कर रही है.

Exit mobile version