Video: ‘भरपेट खाकर बैठ गए..गर्दनीबाग में क्यों नहीं किया अनशन?’ प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव
Bpsc Protest Video: सांसद पप्पू यादव फिर एकबार प्रशांत किशोर पर बरसे हैं. पीके के आमरण अनशन पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. जानिए क्या बोले...
BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर एकतरफ जहां सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ बिहार बंद कराने सड़क पर उतरे हैं तो दूसरी तरफ जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. पटना की सड़कों पर पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करने भी उतरे. वहीं प्रशांत किशोर को पप्पू यादव ने फिर से निशाने पर लिया है और आरोपों की झड़ी लगाते हुए उनपर कई प्रहार मीडिया से बातचीत के दौरान किया है.
प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव
पटना में रेलवे स्टेशन पर समर्थकों के साथ पहुंचे पप्पू यादव से जब मीडिया ने प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किए तो पप्पू यादव ने पीके के लिए कई अभद्र टिप्पणी कर दी. उन्हें नटवरलाल, दलाल और देश में सबसे बड़ा रैकेट चलाने वाला तक कह दिया. बीजेपी की ओर से फंडिंग होने का दावा भी सांसद ने किया.
ALSO READ: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद कराने निकले पप्पू यादव के समर्थक, ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन
पीके के आमरण अनशन पर खड़े किए सवाल
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाए. सांसद ने कहा- ‘ 6 बजे कोई भूख हड़ताल होता है? पूरे दिन पेटभर खाकर आप बैठ गए. आपको पता है कि वहां से (गांधी मैदान) उठा देगा तो बैठ गए. आप गर्दनीबाग क्यों नहीं जाते? पेट में दर्द होता है? उनको कहिए कि बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कहे. ये BPSC आंदोलन को भटका रहे हैं. सरकार और भाजपा से मिले हुए हैं.
अनशन पर प्रशांत किशोर, पप्पू यादव भी पैदल मार्च पर निकले
बता दें कि प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज शुक्रवार को उनके अनशन का दूसरा दिन है. प्रशांत किशोर ने बिना प्रशासन से अनुमति लिए वहां धरना दिया है. जिसके कारण प्रशासन ने उन्हें जगह खाली करने की चेतावनी दी है. इधर शुक्रवार को पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पटना की सड़क पर उतर गए. उन्होंने सचिवालय हॉल्ट से पैदल मार्च शुरू किया. BPSC परीक्षा मामला फिर एकबार गरमाया हुआ है.