Bihar: पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में रोकी ट्रेनें, विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर पप्पू यादव की जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना समेत कई जिलों में ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगाया और प्रदर्शन किया.
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कई मांगों को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में आज ट्रेनों के परिचालन को रोक रहे हैं. सोमवार को रेल रोको प्रदर्शन के तहत पटना, गोपालगंज, कैमूर व पूर्णिया समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रेन रोके जाने की सूचना सामने आई है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने व एमएसपी की गारंटी देने समेत कई अन्य मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.
राज्यव्यापी रेल रोको आन्दोलन के तहत पप्पू यादव की जाप पार्टी के कार्यकर्ता सूबे की अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों के परिचालन को रोक रहे हैं. सोमवार को गोपालगंज जंक्शन पर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया. जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता जंक्शन पर पहुंचे और पैसेंजर ट्रेन को रोका. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बाद में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने रेल ट्रैक को खाली कराया.
जाप कार्यकर्ताओं ने आज कैमूर, पटना व पूर्णिया समेत कई अन्य जिलों में ये प्रदर्शन किया है. कैमूर के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन और राजधानी पटना के सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेनों को रोका गया. जबकि पूर्णिया जंक्शन पर भी ट्रेनों का परिचालन बाधित करने की जानकारी सामने आ रही है.
बिहार राज्य का विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों को एमएसपी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ती, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने और पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर जाप पार्टी आज ये प्रदर्शन कर रही है.