Delhi Election 2025: पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव पर की भविष्यवाणी, बताया जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम

Delhi Election 2025: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव के परिणामों पर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि क्या इस बार कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रहेगी.

By Paritosh Shahi | February 6, 2025 3:09 PM

Delhi Election 2025: सांसद पप्पू यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बहुत सारी सीट जीत रही है, क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी? उन्होंने जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम भी अपने पोस्ट में बताया. उन्होंने लिखा, “संगम विहार- हर्ष चौधरी, बदरपुर- अर्जुन भडाना, बवाना- सुरेंद्र कुमार, सीलमपुर- अब्दुल रहमान, मटिया महल- असीम अहमद ख़ान सुल्तानपुर माजरा- जयकिशन. ऐसी 2 दर्जन सीटें हैं, जहां लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी है.”

कांग्रेस ने केजरीवाल और बीजेपी के खिलाफ किया था जोरदार अभियान

कई सीटों पर दिल्ली चुनाव 2025 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. फिलहाल आम आदमी पार्टी यहां कि सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के खिलाफ जोरदार कैंपेन किया. उसे देखकर कहा जा रहा है कि पार्टी 2015 और 2020 से अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एग्जिट पोल में क्या आया

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बताया गया कि दिल्ली में भाजपा को 39-44 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 2-3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. जेवीसी के एग्जिट पोल में बताया गया कि बीजेपी को 39 से 45 सीटों के बीच जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 से 31 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 0 से 2 सीटें मिल सकती है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. इस बार चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. नई सरकार के गठन के लिए 70 विधानसभा सीटों के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार आकर 80 लाख किसानों को तोहफा देंगे पीएम मोदी, बड़े स्तर पर चल रही तैयारी

Next Article

Exit mobile version