Pappu yadav: बीपीएससी छात्रों से पूर्णिया सांसद ने की मुलाक़ात, पढ़िए क्यों कर रहे री एग्जाम की मांग
Pappu yadav पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभीं लोगों की जाँच हो. पेपर लीक में सरकार , प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं.
Pappu yadav पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज गर्दनीबाग धरना पर आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले. उनके साथ बातचीत के बाद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी एग्जाम में व्यापक धांधली हुई हैं. हमारी मांग है कि 70वीं बीपीएससी का री एग्जाम हो. इसके लिए जहां जरुरत पड़ेगा मैं अकेला आपकी लड़ाई लड़ूँगा और जरूरत पड़ी तो मैं धरने पर बैठूँगा. अगर एक दो रोज़ में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूँगा.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि कि BPSC की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये छात्रों के साथ अन्याय होगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है. पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है.
इसके साथ ही पेपर लीक में शामिल सभीं लोगों की जांच हो. पेपर लीक में सरकार , प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं. चार लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं. मैंने लोकसभा के भीतर इस सवाल को उठाया है. देश का युवा रोज़गार चाहते हैं. युवाओं का मुद्दा न लोकसभा का होता है ना ही विधानसभा का होता हैं. बीपीएससी के सभी लोगों के सम्पति की जांच हो. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिन पर विजिलेंस का केस और FIR दर्ज है, उन्हें आयोग का अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है, ये समझ से परे है.
ये भी पढ़ें… Bihar Assembly Elections 2025: BJP की बैठक खत्म, नीतीश कुमार के नाम पर हुआ बड़ा फैसला