Lawrence Bishnoi: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर देंगे. देश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था, “जेल में बैठा एक अपराधी सरकार को चुनौती दे रहा है और लोगों की हत्या कर रहा है और हर कोई मूकदर्शक बना हुआ है. बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या में शामिल था और अब वह एक उद्योगपति सह राजनेता की हत्या में शामिल है. अगर कानून इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” पप्पू यादव के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन आज जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए.
मत पूछिये सवाल
आज पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा,” ये सब बातें मत पूछिए. हम पहले ही मना कर चुके हैं.” कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 24 घंटे में सफाया करने का दावा करने वाले पप्पू यादव ने आज इस मामले पर बोलने से साफ़ इंकार कर दिया.
अब तक 9 गिरफ्तार
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शुक्रवार को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी नवी मुंबई के पनवेल और रायगढ़ जिले के कर्जत से हुई है. इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कनेक्शन जुड़े हैं. सभी पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: ‘विभाग की छवि हो रही धूमिल, दाखिल खारिज मामलों का…’, मंत्री का बड़ा बयान