21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव ने सलमान खान से फोन पर की बात, कहा- मैं हूं ना…

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बीच बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सलमान खान से फोन पर बात की है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान अहमद से मुलाकात भी की. हालांकि, वे सलमान खान से नहीं मिल पाए, लेकिन उनसे फोन पर बात की. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

सलमान खान से फोन पर की बात

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपना समर्थन शेयर करते हुए लिखा कि मैं मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से नहीं मिल पाया. लेकिन उनसे फोन पर मेरी लंबी बातचीत हुई. पप्पू यादव ने आगे कहा कि मैं उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं यहीं हूं, वे निडर और बहादुर हैं, उनका काम और मानवता उनकी पहली प्राथमिकता है. मैं हर परिस्थिति में उनके साथ हूं.

जिशान अहमद से मिले पप्पू यादव

मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान अहमद से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के दिवंगत सपूत बाबा सिद्दीकी साहब के बेटे जिशान जी से मुलाकात की. मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलना चाहिए. उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म किया जाना चाहिए. कोई भी कानून और संविधान से ऊपर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पेपरलेस हुआ औरंगाबाद सदर अस्पताल, रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिल रहा टोकन रसीद

पप्पू यादव ने दी थी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी

इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को धमकी देते हुए कहा था कि ये देश है या हिजड़ों की फौज? जेल में बैठा अपराधी लोगों को ललकार रहा है और मार रहा है, लेकिन सब मूकदर्शक बने हुए हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या करवा दी. अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें