70वीं BPSC पीटी रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. उनके आह्वान पर समर्थक शुक्रवार को सड़क और रेल मार्ग पर उतरे और वाहनों और ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया. पटना में ट्रेनों को रोककर पप्पू यादव के समर्थकों ने पटरी पर प्रदर्शन किया. जबकि औरंगाबाद समेत कई जिलों में सड़क जाम किया गया.
औरंगाबाद में सड़क जाम, वाहनों की कतार लगी
औरंगाबाद में पप्पू यादव के आह्वान पर उनके समर्थक बिहार बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे. पप्पू के समर्थकों ने औरंगाबाद के एनएच दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी. किसी भी गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. पप्पू यादव के समर्थक बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे और नारेबाजी कर रहे थे. बीपीएससी पीटी परीक्षा फिर से कराने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे.
ALSO READ: Video: ‘भरपेट खाकर बैठ गए..गर्दनीबाग में क्यों नहीं किया अनशन?’ प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव
भागलपुर में अलर्ट मोड में पुलिस
पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार के अन्य जिलों में भी उनके समर्थक बिहार बंद कराने उतरे हैं. पप्पू यादव के इस ऐलान के बाद भागलपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने जिले के 13 जगहों पर सड़क मार्ग जाम किया जाने की संभावना को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की है. पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को प्रमुख चौक और चौराहे पर तैनात किया गया है.
समर्थकों के साथ पटना की सड़कों पर उतरे पप्पू यादव
पप्पू यादव के समर्थक पटना की सड़कों पर भी उतर गए हैं. पप्पू यादव भी अपने समर्थकों के साथ बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मौजूद दिखे. पटना के सचिवालय हॉल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक सांसद पप्पू यादव ने पैदल मार्च किया.
बेगूसराय समेत अन्य जिलों में भी दिखा असर
पप्पू यादव के बिहार बंद के ऐलान का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिला. बेगूसराय में भी उनके समर्थक सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. सड़क जाम किया गया और टायर जलाकर उनके समर्थकों ने विरोध प्रकट किया.