– पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने नियुक्तियों के लिए जल्द विज्ञापन की अपील की संवाददाता, पटना पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भरत भूषण ने बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग (बीटीएससीइ) को पत्र लिखकर राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पारा मेडिकल और नर्सिंग संवर्ग की नियुक्तियों के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने का अनुरोध किया है. पत्र में कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शल्य कक्ष सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, इसीजी तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, ड्रेसर और स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव भेजा गया था. बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी इन नियुक्तियों का जिक्र किया था. हालांकि, विभाग द्वारा एक महीने पहले ही अधिसूचना भेजे जाने के बावजूद अब तक इन पदों के लिए कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं हो सका है. साल 2024 के जून माह में राज्य सरकार ने यह घोषणा की थी कि नियुक्ति प्रक्रिया चार महीने के भीतर पूरी कर ली जायेगी, लेकिन अब वर्ष 2024 समाप्त होने को है. इसके बाद भी नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन या परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं हुआ है. बता दें कि, पारा मेडिकल संवर्ग के 17,255 पदों पर बहाली निकाले जाने की बात कही गयी थी. वहीं, राज्य भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों तक पद रिक्त पड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है