केंद्र सरकार ने बिहार को एकसाथ दो बड़ी सौगात दी है. जिसमें पुल और सड़क दोनों शामिल है. पटना के दीघा में जेपी सेतु के समानांतर एक और नया पुल बनाया जायेगा. साथ ही एक सड़क का भी सौगात मिला है.
पटना के पास एनएच 139 से शुरु होकर अरेराज होते हुए बेतिया जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर लिया गया है. इसे नए राष्ट्रीय राजमार्ग 140w के रूप में भी घोषित कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार को दिये गये दो सौगातों की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. उन्हों बताया कि पटना – साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंगा में जेपी सेतु के समानांतर जो पुल बनेगा वह फोरलेन का होगा.
पटना (एम्स) के निकट NH-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर – साहेबगंज – अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट NH-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर इसे नये NH-139W के रूप में घोषित कर दिया गया है। #PragatiKaHighway @NitishKumar @BJP4Bihar
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 4, 2021
बता दें कि इस फोरलेन पुल का इंतजार लोगों को काफी लंबे समय से था. इसका प्रस्ताव काफी दिनों से लंबित था. अब केंद्र सरकार के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी. जयप्रकाश सेतु के बराबर में बनने वाला यह पुल गंगा पर बनने वाला 14वां पुल होगा. इसी तरह का एक पुल भागलपुर में गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु के समानांतर भी बनना है.
पटना – साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। #PragatiKaHighway @NitishKumar @BJP4Bihar
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 4, 2021
जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले इस पुल से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. वहीं पटना से अरेराज के बीच बनने वाले 125 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में करीब 3 साल का समय लगेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan