पारा मेडिकल से जुड़े पदों पर होगी नियुक्ति : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार राज्य पारा मेडिकल काउंसिल को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा, ताकि पारा मेडिकल के क्षेत्र में और तेजी से काम हो.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 1:00 AM

संवाददाता, पटना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार राज्य पारा मेडिकल काउंसिल को जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा, ताकि पारा मेडिकल के क्षेत्र में और तेजी से काम हो. इसके अलावा नर्सिंग समेत पारा मेडिकल से जुड़ी बहाली भी की जायेगी, ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वह रविवार को विद्यापति भवन में प्रथम राज्य स्तरीय पैरामेडिकल सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्रनाथ सिन्हा, पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ बिमल कारक, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण, महासचिव सुरेंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन, उपाध्यक्ष लकी सिन्हा, दिग्विजय सिंह ने किया. नये कोर्स की तैयार की जा रही नियमावली मंगल पांडेय ने कहा कि पैरामेडिकल ही स्वास्थ्य विभाग की रीड का हड्डी का काम करता है. राज्य में जल्द ट्यूटर लेक्चर की नियुक्ति की जायेगी. राज्य में बहुत जल्द पारा मेडिकल पद पर नियुक्ति के लिए लंबित लगभग 14 तरह की नियमावली को अंतिम रूप देकर विज्ञापन का प्रकाशन किया जायेगा. साथ ही मंत्री ने कहा कि राज्य में शुरू किये गये नये कोर्स की नियमावली भी तैयार की जा रही है. राज्य में ड्रेसर कोर्स के छात्रों को पेड इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा. जिन कॉलेज में छात्रावास की समस्या है, वहां छात्रावास बनाये जायेंगे. भारत भूषण ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पारा मेडिकल काउंसिल का गठन हुआ है. मौके पर पटना सहित पूरे राज्य से पारा मेडिकल छात्र शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version