कैंपस : डॉन बॉस्को में अभिभावकों ने स्पोर्ट्स में लिया हिस्सा

डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से फादर्स डे के उपलक्ष्य में विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिभावकों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:18 PM

संवाददाता, पटना

डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से फादर्स डे के उपलक्ष्य में विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिभावकों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक एडीजे रोजारियो , प्राचार्या मेरी अल्फोंसा व उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एडीजे रोजारियो ने कहा कि अपने पिता को हृदय से स्मरण कर उनके प्रति सम्मान एवं आभार प्रकट करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति विभिन्न प्रकार की जटिल समस्याओं के निवारण में इस कदर उलझा है कि वह चाह कर भी अपने पिता का प्रत्यक्ष या परोक्ष सानिध्य पाने में विफल रहता है. ऐसी स्थिति में पितृ दिवस ही एक ऐसा माध्यम मालूम होता है, जिसके द्वारा हम तमाम व्यक्ति अपने पिता को अपनी कल्पना शक्ति के द्वारा अपने-अपने हृदय में स्थापित करने का प्रयास करते हैं. मौके पर मौजूद अभिभावकों ने क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. विजेता प्रतिभागियों को रविवार को स्कूल की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version