Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ओलंपिक में रचा इतिहास, सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई एवं शुभकामनाए दी. निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है . सीएम ने मनु भाकर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

By Anshuman Parashar | July 28, 2024 8:16 PM

Paris Olympics 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई एवं शुभकामनाए दी. निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है . सीएम ने मनु भाकर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

पहली भारतीय महिला बनी

नीतीश कुमार ने कहा कि देश की बेटी मनु भाकर ने ओलंपिक खेल के एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास में अपनी नई पहचान बनाई है. मनु भाकर ने भारत को ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी. जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है. 

महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक हासिल करने पर बहुत बधाई. मनु भाकर पर सारा देश गर्व कर रहा है. उनकी इस उपलब्धि से कई खिलाड़ियों, खासकर महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. भविष्य में उनके और भी ऊंचाइयां छूने की कामना करती हूं.

ये भी पढ़े: पटना में एटीएम से 12 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने दो दिन के अंदर अपराधियों को धर-दबोचा

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मनु भाकर को बधाई दी, यह एक ऐतिहासिक मेडल है. मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई. उन्होंने कांस्य पदक जीता. वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं, इससे यह सफलता और खास बन जाती है. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.

Next Article

Exit mobile version