पटना: सीबीएसइ, आइसीएसइ सहित अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए गृह मंत्रालय ने स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि बोर्ड छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. सीबीएसइ ने एक जुलाई से लंबित परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की है, कई राज्य बोर्ड भी अपनी परीक्षा की तारीखों को जारी करने की प्रक्रिया में हैं. गृह मंत्रालय ने बोर्डों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी परीक्षा केंद्र किसी भी राज्य के कंटेनमेंट जोन में न हो.
इसके अलावा, घरों से परीक्षा केंद्रों तक स्टूडेंट्स को लाने और ले जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. परीक्षा के दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बोर्डों को केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. एमएचए ने सभी परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए भी कहा है.