ऑटो व इ-रिक्शा के लिए बनेगी पार्किंग
परिवहन विभाग ने ऑटो व इ- रिक्शा के परिचालन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है.
संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने ऑटो व इ- रिक्शा के परिचालन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है. विभाग की नयी पहल का मकसद शहरों को जाममुक्त बनाना और यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक परिवहन सेवा प्रदान करना है. इस नियमावली के तहत सभी ऑटो व इ -रिक्शा को जोन में बांटा जायेगा और इसके लिए आवश्यकता के मुताबिक पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. विभाग ने पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने के लिए जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है. अगले माह से जोन में बंटवारे के साथ पार्किंग स्थल पर ही ऑटो और इ-रिक्शा रुकेंगे. एक सितंबर से इस नियम को सख्ती से लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस नीति के लागू होने से राज्य के शहरों में ऑटो व इ- रिक्शा का व्यवस्थित परिचालन हो सकेगा. इसके साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी. साथ ही, प्रदूषण में कमी, यात्रियों की सुरक्षित यात्रा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं ऑटो , इ-रिक्शा के पार्किंग स्थल एवं ठहराव स्थल का निर्धारण होने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेगी. ऑटो रिक्शा एवं इ-रिक्शा का व्यवस्थित ढंग से परिचालन हो सकेगा. ऑटो रिक्शा, इ-रिक्शा के कारण होने वाले जाम की समस्या का भी निदान हो सकेगा. निर्धारित रुट पर निर्धारित ऑटो एवं ई रिक्शा के परिचालन से यात्रियों को सही समय पर सेवाएं मिलेगी एवं उनकी सुविधा सुधार हो सकेगा. वाहनजनित प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा. क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होगी एवं उनके जान-माल की रक्षा हो सकेगी. महिला यात्री कर सकेंगी सुरक्षित यात्रा. संख्या निर्धारित रहने के कारण ऑटो, ई रिक्शा चालकों की आमदनी में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है