19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के 35 से ज्यादा पार्कों में अब बना सकेंगे सेहत, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक की मिलेगी सुविधा

पटना में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण देने के लिए पार्क प्रमंडल हर पार्क में लगभग 30 फीसदी एरिया या इससे ज्यादा में हरियाली विकसित करेगा. इसके लिए पार्कों में विभिन्न जैव विविधता वाले पौधे लगाये जायेंगे.

जूही स्मिता,पटना: शहर में रहने वाले लोगों को जल्द 35 से ज्यादा पार्कों का तोहफा मिलने वाला है. इनमें से ज्यादातर पार्क बने हुए हैं या फिर उन्हें विकसित किया जाना है. इसकी सारी जिम्मेदारी पार्क प्रमंडल की होगी. हर पार्क में कुछ प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन कवर होता है, जिसके बाद बच्चों का पार्क और ओपन जिम शामिल किया जाता है. फिलहाल विभिन्न रेंज ऑफिसर की देख-रेख में 100 पार्कों के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है.

3-4 लेयर में पौधों को लगाया जायेगा

पटना पार्क के डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि 35 से ज्यादा पार्क हैंडओवर होने के अंतिम चरण में हैं. इसमें पार्कों के विकास के विभिन्न आयामों को ध्यान में रखा जायेगा, जैसे 3-4 लेयर में पौधों को लगाया जायेगा, जिससे धूलकण, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. पार्क हैंडओवर होने के बाद उसके विकास के लिए योजना तैयार की जायेगी. इसकी स्वीकृति मिलते ही पार्क का विकास नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए और शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जायेगा. सभी पार्कों में ओपन जिम नहीं लगेंगे. जहां पर्याप्त जगह होगी, वहीं के लिए प्रोपोजल दिया जायेगा.

हर पार्क में 30 फीसदी एरिया में होगी हरियाली

शहर में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण देने के लिए पार्क प्रमंडल हर पार्क में लगभग 30 फीसदी एरिया या इससे ज्यादा में हरियाली विकसित करेगा. इसके लिए पार्कों में विभिन्न जैव विविधता वाले पौधे लगाये जायेंगे. इनमें महागनी, नीम, पीपल, बांस, गुलमोहर, अमलतास, नीलमोहर आदि विभिन्न तरह के पौधे लगाये जायेंगे. इसके अलावा हर ऋतु के अनुसार पौधे की प्रजातियां यहां मौजूद होंगी.

घर के नजदीक मिलेगी ओपन जिम और चिल्ड्रेन पार्क की सुविधा

नये विकसित होने वाले कई पार्क कॉलोनी और विभिन्न सेक्टर में मौजूद हैं. ऐसे में आस-पास रहने वाले बच्चों के साथ-साथ व्यस्क और युवाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. लोगों को जिम जाने के लिए घर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर के 200 मीटर के अंदर पार्कों में जिम की सुविधा मिलेगी. पार्क प्रमंडल के द्वारा 35 पार्कों में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और चिल्ड्रन पार्क बनाये जायेंगे.

Also Read: महाराष्ट्र व तमिलनाडु के तर्ज पर गया में विकसित होगा टेक्सटाइल पार्क, लगायी जाएंगी 435 यूनिट
ये पार्क होंंगे विकसित

  • पार्क संख्या-14 एफ सेक्टर, दक्षिणी पार्क, लोहियानगर, कंकड़बाग,

  • पार्क संख्या 21 सेक्टर यू लोहियानगर पार्क, कंकड़बाग,

  • पार्क नं 48 सेक्टर टी, लोहिया नगर कंकड़बाग,

  • पार्क संख्या-2 सेक्टर 1 चिल्ड्रेन पार्क ,

  • पार्क नं 52 सेक्टर बी, लोहिया उद्यान, कंकड़बाग,

  • पार्क संख्या-2 सेक्टर 4 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी,

  • पार्क संख्या 1 सेक्टर 7 एनआइजी फ्लैट ब्लॉक 5, 6 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी,

  • श्रीकृष्णानगर रोड नं 12 एवं 13 पार्क नं 3,

  • श्रीकृष्णानगर रोड नं-20 पार्क नं 5 आदि के अलावा पाटलिपुत्र स्थित पार्क शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें