पटना. मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर आयोजित डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षा विभाग मंत्री सुनील कुमार, पटना की मेयर सीता साहू, उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने किया. सबों का स्वागत आयोजन सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने बुके, शॉल और स्मृति चिह्न देकर किया. धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सह आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया़ उद्घाटन मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और श्रीराम खेल मैदान एकेडमी के बीच खेला गया़ सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन बनाये़ जवाब में श्रीराम खेल मैदान एकेडमी ने 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बना कर मैच को जीत लिया़ कान्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है