नाला निर्माण के लिए खुदाई से मकान का हिस्सा गिरा
patna news: पटना सिटी. नाला निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान पास में स्थित एक मकान के आगे का हिस्सा गिर गय. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 71 के शहादरा मुहल्ले की है.
पटना सिटी. नाला निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान पास में स्थित एक मकान के आगे का हिस्सा गिर गय. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 71 के शहादरा मुहल्ले की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात बुडको की ओर से नाला खुदाई का काम हो रहा था. इसी क्रम में अरविंद कुमार के मकान का आगे का हिस्सा तेज आवाज के साथ गिर गया और दीवार फट गयी. घटना के वक्त परिवार के लोग सो रहे थे. परिजनों को लगा की भूकंप आया है. नतीजतन मकान में रहे परिवार की महिला, पुरुष और बच्चे फंस गये. इसके बाद मुहल्ले के लोगों को परिजनों ने फोन किया. तेज आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और गिरे मकान का मलबा हटा पीछे से रास्ता बना कर फंसे परिवार को बाहर निकाला. आशंका जतायी जा रही है कि खुदाई के दौरान ही मकान का हिस्सा ध्वस्त होकर गिरा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा. तब तक कार्य नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य के दौरान जेसीबी चालक व श्रमिक कार्य करते हैं. जबकि संवेदक और प्रमुख लोग वहां नहीं रहते हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है. घटना के बाद चालक भी फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है