मुकेश सहनी के विभाग को सीएम नीतीश ने दी 500 करोड़ की अतिरिक्त राशि, 50 लाख भेड़-बकरियों का होगा टीकाकरण

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभाग को अतिरिक्त रूप से 500 करोड़ रूपये की राशि को अलग से उपलब्ध करायी जा रही है. दो- चार गाय की इकाई स्थापित करने को युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन के में वृद्धि को युवाओं को ट्रेनिंग की जरूरत है. टीकाकर्मियों की समस्याओं के निदान को सरकार नीति बनाने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2021 1:28 PM

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभाग को अतिरिक्त रूप से 500 करोड़ रूपये की राशि को अलग से उपलब्ध करायी जा रही है. दो- चार गाय की इकाई स्थापित करने को युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन के में वृद्धि को युवाओं को ट्रेनिंग की जरूरत है. टीकाकर्मियों की समस्याओं के निदान को सरकार नीति बनाने जा रही है.

बकरी विकास योजना के लाभार्थियों को अनुदान की राशि का चेक प्रदान किया. इससे पूर्व उन्होंने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान परिसर पटना में पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्य्रक्रम के अन्तर्गत बकरियों एवं भेड़ो में पीपीआर रोग के नियंत्रण को नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पांच से 19 मार्च तक कुल 50 लाख बकरियों एवं भेड़ो के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

चार माह से ऊपर के मेमना, भेड़ एवं बकरियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा. समारोह में दीघा विधायक डा संजीव चौरसिया आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डा दिवाकर प्रसाद सहायक निदेशक, पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय ने किया.

Also Read: Liquor Ban In Bihar: नीतीश कुमार ने शराब मामले में पहली बार मिली फांसी की सजा पर कही ये बात, शराबबंदी लागू करने का बताया कारण…

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version