बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुलकर दोहराई तो पूरा जदयू कुनबा अपने नेता के समर्थन में उठ खड़ा हुआ. वहीं अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने भी इस मांग का समर्थन किया है और विशेष राज्य के दर्जे या विशेष पैकेज की मांग की है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी बात की है.
बिहार में एनडीए के साथी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वो इस मांग में सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं. पारस ने कहा कि इस मांग को लेकर वो मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने बिहार को पिछड़ा राज्य कहा है इसलिए वो इस मांग में साथ खड़े हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पशुपति पारस ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग आज नयी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी समय से लगातार यह मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. हम चाहेंगे कि एनडीए में सामंजस्य स्थापित रहे. लेकिन ये मांग काफी पुरानी है और जायज है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे.
बता दे कि बिहार में एनडीए गठबंधन के अंदर अभी भाजपा इस मुद्दे पर किनारे है. हाल में ही डिप्टी सीएम रेणु देवी के एक बयान से ये मुद्दा छिड़ा तो सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर आवाज बुलंद की थी. उन्होंने साफ किया था कि बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग उनकी पुरानी है और बिहार को मजबूत व प्रदेश के विकास के लिए ये मांग पूरी करनी चाहिए.
Posted By: Thakur Shaktilochan