केद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने भतीजा चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर चिराग हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तोे वे लड़ें. वहीं पारस ने आगे कहा कि रामविलास पासवान का राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं ही हूं.
लोजपा में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि पिता की संपत्ति में पुत्र का अधिकार होता है. दिवंगत राम विलास पासवान की संपत्ति के असली उत्तराधिकारी चिराग पासवान ही हैं. लेकिन उनके असली राजनीतिक उत्तराधिकारी वे हैं. कहा कि हाजीपुर से सांसद बनने के पहले उनके बड़े भाई स्व पासवान अलौली से विधायक हुआ करते थे.
हाजीपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपती पारस ने चिराग पासवान पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जिद की वजह से विधानसभा में पार्टी की हार हुई. उन्हें 12 जनपथ का आवास मिल रहा था, लेकिन उन्होंने उसे लेने से इन्कार कर दिया. उस आवास में उनके बड़े भाई की आत्मा वास करती है.
हाजीपुर से सांसद बनने के बाद उन्होंने अलौली की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी. स्व पासवान के आदेश पर वे हाजीपुर में भी कार्य करते थे. पिछली बार बड़े भाई के आदेश पर ही उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ा था.
Also Read: Bihar News: मोदी सरकार के मंत्री पशुपति पारस का हाजीपुर में विरोध! काफिले पर फेंका गया मोबिल
आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए पशुपति पारस ने कहा कि आशीर्वाद देने व लेने वाले पासवान जी इस दुनिया में नहीं है, तो चिराग किस बात का आशीर्वाद निकाल रहे हैं. उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में कार्य करना चाहिए. कहा कि अगर चिराग हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ें, वे भी लड़ेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra