13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपति पारस को लेकर चिराग के जीजा ने कही बड़ी बात, परिवार से जुड़े सवाल पर दिया जवाब

पशुपति कुमार पारस के तेवर पिछले कुछ दिनों से चिराग पासवान को लेकर नरम दिख रहे हैं. चिराग के जीजा अरण भारती ने भी मंगलवार को स्वीकारा कि पशुपति कुमार पारस की भाषा जरूर बदली है, लेकिन दिल बदलने की जरूरत है. देखिए वीडियो..

चिराग पासवान के जीजा और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद अरुण भारती ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को लेकर मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. सांसद अरुण भारती ने कहा कि वक्त के साथ भाषा तो बदल गई, अगर दिल भी बदलते तो अच्छा होता. दरअसल, सांसद अरुण भारती पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस से जुड़े एस सवाल के जवाब में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि अगर उनको (पशुपति पारस) को कोई भी बात कहना है तो वह चिराग पासवान और अपनी भाभी मां से जाकर कहें तो कुछ हो सकता है. इस पूरे प्रकरण में मैं तीसरा पक्ष हूं.

ये भी पढ़ें.. Cabinet Decisions: बिहटा एयरपोर्ट के विकास के लिए केंद्र की मिली मंजूरी, 1413 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सांसद अरुण भारती ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वक्त के साथ पशुपति पारस जी की भाषा जरूर बदली है, लेकिन दिल बदलने की जरूरत है.परिवार में एकता के लिए उनको पहल करनी चाहिए और इसके लिए सबसे पहले जाकर पारस जी को चिराग पासवान और अपनी भाभी मां से बात करनी चाहिए थी. उनसे जब पूछा गया कि आप भी परिवार के सदस्य हैं? इसपर उन्होंने कहा कि देखिए मैं इस पारिवारिक झगड़ा में कहीं भी नहीं हूं. मैं तीसरी पीढ़ी का आदमी हूं और मुझे इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. इसको लेकर निर्णय चिराग पासवान और उनकी मां को करना है.

कई मौकों पर बदले पारस के सुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के तेवर पिछले कुछ समय से चिराग को लेकर बदला हुआ है.लोकसभा चुनाव के दौरान पशुपति पारस ने कहा था कि चिराग अगर चुनाव प्रचार के लिए बुलाएंगे तो वह हाजीपुर में चुनाव प्रचार करने जरूर जाएंगे. वहीं चिराग पासवान के चुनाव जीतने के बाद चाचा पारस ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें