16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपति पारस बोले- विधानसभा चुनाव NDA के साथ लड़ेंगे, अमित शाह ने दिया है आश्वासन

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए में रहकर ही लड़ेंगे. यह बात उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कही है.

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार (26 अगस्त) को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान के साथ दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद अब इस मुलाकात को लेकर पशुपति पारस ने कहा है कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी.

अमित शाह ने दिया है आश्वासन: पशुपति पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में एनडीए काफी मजबूत है, अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में काफी अच्छा काम कर रही है. हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य है कि बिहार में एनडीए की सरकार बने. चुनाव में अभी एक साल बाकी है. लेकिन, चुनाव को लेकर बातचीत सकारात्मक रही है. गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से आपको कमान दी जाएगी.

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस ने जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, उससे लगता है कि उनका पुनर्वास जल्द ही हो जाएगा. विधानसभा चुनाव में उन्हें कुछ सीटें भी दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट, राजगीर के नए स्टेडियम में खेला जाएगा

लोकसभा चुनाव में पशुपति पारस को नहीं मिली थी एक भी सीट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रालोसपा को एनडीए गठबंधन में एक भी सीट नहीं दी गई थी. नाराज पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान जताया था. लोकसभा चुनाव के बाद भी पारस खुद को एनडीए का सबसे भरोसेमंद घटक बताते रहे.

इसे भी देखें: पटना में चेन स्नैचिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें