बाढ़. रेलवे स्टेशन पर मुख्य गेट के सामने कई दशक पूर्व बना रेलवे का ऊपरी पैदल पुल जर्जर हो जाने के चलते रेल प्रबंधन द्वारा उसे बंद कर उसकी रिपेयरिंग की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में महिलाओं और बच्चों को मालगाड़ी के ज्वाइंट के ऊपर या गाड़ी के नीचे से आना-जाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब मालगाड़ी के खुलने की उद्घोषणा की जाती है. इसके बावजूद भी लोग ट्रेन पर चढ़ या उसके नीचे से आने-जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. समय रहते यदि इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है