Patna News : कम बोगी से नाराज यात्रियों ने नदवां में पटरी पर बैठ कर रोकी पैसेंजर ट्रेन

03264 डाउन ट्रेन जैसे ही रविवार की सुबह नदवां स्टेशन पहुंची, भीड़ के कारण वहां के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाये. इससे नाराज यात्रियों ने ट्रैक पर बैठ कर ट्रेन को करीब 76 मिनट तक नदवां स्टेशन पर रोके रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:37 AM
an image

प्रतिनिधि, मसौढ़ी : 24 नवंबर से पटना-गया रेलखंड की कई ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से हलकान यात्रियों का गुस्सा रविवार को नदवां स्टेशन पर फूट पड़ा. 03264 डाउन ट्रेन में 12 की जगह आठ ही बोगियां थीं. ट्रेन जैसे ही सुबह नदवां स्टेशन पहुंची, भीड़ के कारण नदवां के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाये. इससे वे आक्रोशित हो गये और ट्रैक पर बैठ कर हंगामा करने लगे. ट्रेन को करीब 76 मिनट तक नदवां स्टेशन पर रोके रखा. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों की भीड़ परेशान रही. तारेगना जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को समझा कर ट्रैक से हटाया और ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इस कारण उक्त ट्रेन 76 मिनट तक नदवां स्टेशन पर खड़ी रही.इस दौरान 03256 डाउन ट्रेन भी नदावां स्टेशन के आउटर सिंग्नल पर करीब 20 मिनट तक खडी रही. मालूम हो कि गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह और सात के पुर्ननिर्माण को लेकर करीब एक महीने से पटना-गया रेलखंड के डाउन और अप कई ट्रेनें रद्द होने के साथ ही कई का रूट बदल दिया गया है. इससे लोगों को पटना आने-जाने में असुविधा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version