– दानापुर मंडल ने इन दोनों स्टेशनों को शामिल करने का दिया था प्रस्ताव, इसके बाद रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
संवाददाता, पटनाशहर के पाटलिपुत्र व पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन का विकास अब अमृत भारत योजना के तहत किया जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के साथ ही बजट भी जारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इन दोनों रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना में जोड़ने के लिए वर्ष 2024 में दानापुर मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे की सहमति से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. इससे पूर्व बोर्ड ने जोन के अन्य 52 स्टेशनों का भी चयन किया जा चुका है. अब रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये बजट में स्टेशन के कायाकल्प के लिए पैसा जारी किया गया है. सूत्रों की मानें तो करीब 50 करोड़ रुपये का खर्चा दोनों स्टेशन को सुंदर बनने पर होगा.
दिव्यांगों के लिए अलग से रूम, 5जी कनेक्टिविटी की मिलेगी सुविधा
अमृत भारत योजना के तहत इन दोनों स्टेशनों पर यहां अलग से दिव्यांगों के लिए उठने बैठने के लिए वेटिंग हाल व रूम बनाने के साथ यात्रियों के लिए 5 जी कनेक्टिविटी की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके साथ ही अब यहां पैदल मार्ग को अच्छा बनाने, सड़क को चौड़ा करना और आधुनिकीकरण से पार्किंग एरिया बनाना आदि कार्यों को किया जायेगा. इसके अतिरिक्त नागरिकों को स्टेशन में शहर की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी और उनकी जानकारी प्राप्त होगी. इसके अलावा स्टेशन परिसर में रूफटॉप प्लाजा, लंबी प्लेटफार्म आदि सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा.पाटलिपुत्र स्टेशन पर नया रास्ता हुआ विकसित
पाटलिपुत्र जंक्शन के दूसरे छोर पर आने-जाने का रास्ता विकसित किया गया है. नये रास्ते से अब सगुना मोड़, खगौल और उत्तर बिहार की ओर आने वाले लोगों को अब नहर पर बने आरओबी को पार करने की मजबूरी से छुटकारा मिल जायेगा. यात्री अटल सेतु पुल के नीचे स्टेशन के सामने बने पुल पर होकर रेल परिसर तक आ सकते हैं. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए स्टेशन के अन्य दूसरे छोर को विकसित करने की भी योजना बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है