Bihar News: OTA गया में पासिंग आउट परेड का आयोजन, देश की सेवा के लिए सौंपे गये सेना के 108 अधिकारी
ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकादमी गया में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. जिसके बाद देश को 108 सैन्य अधिकारी आज सौंपे गये.
बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. जिसके बाद भारतीय सेना के 108 अधिकारी अब देश की सेवा के लिए सौंपे गये. इनमें श्रीलंका, वियतनाम और भूटान के साथ ही बिहार के भी अधिकारी शामिल हैं.
ओटीए गया में आज बीसवीं पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. राजवर्धन स्टेडियम में आज परेड का भव्य नजारा दिखा. परेड के मुख्य अतिथि ओटीए के कमांडेंट जीएवी रेड्डी रहे. जिन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. सेना के बैंड की धुन पर परेड मार्च किया गया. वहीं सेना के तीन हेलीकॉप्टर से जवानों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई.
ओटीए गया से जिन 108 चेहरों ने भारतीय सेना में सेवा देने का गौरव प्राप्त किया है उनमें नौ सैन्य अधिकारी श्रीलंका, वियतनाम और भूटान के हैं. वहीं सात अधिकारी बिहार के भी इनमें शामिल हैं. अब ये अधिकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपना योगदान देंगे और देश की सेवा करेंगे.
बता दें कि आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां कैडेट्स की सलामी ली.
आईएमए के कार्यक्रम के शेड्यूल में मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले और लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन रखा गया था लेकिन राष्ट्रीय शोक के चलते इसे रद्द कर दिया गया. इस कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत भी शामिल होने वाले थे लेकिन हाल में ही एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उनका निधन हो गया.
Published By: Thakur Shaktilochan