आइआइएम में पासपोर्ट सेवा कैंप 18 तक, अब तक 200 हुए शामिल

Patna News : आइआइएम बोधगया में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से ‘पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप’ लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना

आइआइएम बोधगया में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना की ओर से ‘पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप’ लगाया गया. कैंप में लगभग 200 स्टूडेंट्स एवं शिक्षण संस्थान के सदस्य पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में शामिल हुए. कैंपस 15 से जारी है. यह कैंप 18 अक्तूबर तक चलेगी. कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना के स्वधा रिजवी व आइआइएम के निदेशक डॉ विनीता एस सहाय ने किया. स्वधा रिजवी ने बताया कि भारत सरकार की योजना ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ के तहत अबतक बिहार में कुल 35 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं दो पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं. इस परियोजना का उद्देश्य पासपोर्ट आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन जमा करने संबंधी सुविधा उनके निवास स्थान के नजदीक उपलब्ध कराना है. आइआइएम बोधगया में पढ़ रहे भारत के कोने-कोने से आये स्टूडेंट्स व संस्थान के अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया गया कि आइआइएम बोधगया में पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन किया जाये. इस कैंप में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकर किये जा रहे हैं. इस कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्लॉट 14 अक्तूबर से जारी किये जा रहे हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदकों इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भर कर निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट मोबाइल वैन, आइआइएम बोधगाय के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा. दिये गये दिन व समय पर आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version