Patna : इस बार पाटलिपुत्र में 3.31 व पटना साहिब में 1.19 प्रतिशत वोट अधिक पड़े

इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 3.31 प्रतिशत व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 1.19 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 46.86 प्रतिशत और पाटलिपुत्र में 59.24 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि 2019 में पाटलिपुत्र में 55.93 प्रतिशत व पटना साहिब में 45.67 प्रतिशत वोट पड़े थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:59 PM

प्रमोद झा,पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 3.31 प्रतिशत व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 1.19 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है. जिला प्रशासन ने रविवार को मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी किया, जिसके अनुसार इस बार पटना साहिब में 46.86 प्रतिशत और पाटलिपुत्र में 59.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 55.93 प्रतिशत व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 45.67 प्रतिशत वोट पड़े थे.

दीघा में 0.63 व बांकीपुर में 0.52 प्रतिशत कम वोट पड़े

इस बार भी शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में वोटर वोट करने में आगे रहे. पटना साहिब के शहरी विधानसभा क्षेत्र दीघा व बांकीपुर में इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से भी कम वोट पड़े. दीघा में 38.73 प्रतिशत व बांकीपुर में 38.24 प्रतिशत वोटरों ने ही वोट किया. दीघा में 0.63 व बांकीपुर में 0.52 प्रतिशत कम वोट पड़े. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 0.14 प्रतिशत, पटना साहिब में 0.19 प्रतिशत वोट बढ़े. शहर में वोटरों के आकर्षण के लिए की गयी तैयारी का भी कम असर दिखा. बूथों पर थीम बेस्ड तैयारी की गयी. विभिन्न संस्थाओं द्वारा बूथों पर मैंगो जूस, कप केक, फ्रूट सलाद से लेकर तरह-तरह की व्यवस्थाएं रखी गयी थीं. स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी. बूथों पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं के जाने के लिए इ-रिक्शा का भी प्रबंध किया गया. इसके अलावा वाहन की भी व्यवस्था थी. इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के वोटर में वोट करने की उदासीनता कम दिखी.

ग्रामीण इलाके में अधिक वोट पड़े

पटना साहिब के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.88 प्रतिशत व फतुहा विधानसभा क्षेत्र में 5.51 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाके में वोटरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक वोटिंग हुई.

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र -2024 – 2019 -अंतर

बख्तियारपुर-58.47-54.49- 3.88

दीघा-38.73-39.36- -0.63

बांकीपुर-38.24-38.76- – 0.52

कुम्हरार-38.10-37.96- 0.14

पटना साहिब-55.24-55.05-0.19

फतुहा-62.52-57.01- 5.51

कुल- 46.86- 45.67- 1.19

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र-2024

-2019- अंतर

दानापुर-53.93-52.34- 1.59

मनेर-61.99-59.68- 2.31

फुलवारी-60.22-57.16-3.06

मसौढ़ी-60.55-56.22- 4.33

पालीगंज-56.82 -52.34-4.48

बिक्रम-62.12-57.64- 4.48

कुल- 59.24- 55.93- 3.31

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version