संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो शरद कुमार यादव को पीपीयू शिक्षकों की प्रोन्नति और अनुकंपा के आधार पर कर्मियों की नियुक्ति की अनुमति राजभवन ने दे दी है. पीपीयू को राजभवन का पत्र मिल गया है. पीपीयू में शिक्षकों की प्रोन्नति काफी दिनों से रुकी हुई है. अब तक सिर्फ दो विषयों गणित और भौतिकी के शिक्षकों की प्रोन्नति हो सकी है. वह भी दोनों विषयों को मिलाकर सिर्फ छह शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. इसके अलावा शेष अन्य विषयों की प्रोन्नति नहीं हो सकी है. इनमें राजनीति विज्ञान और इतिहास विषय की चयन समिति की रिपोर्ट भी प्राप्त हो गयी है. बॉटनी सहित अन्य विषयों में प्रोन्नति का रास्ता भी क्लीयर है. इसके अलावा अन्य विषयों की सूची भी तैयार है. इधर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का मामला काफी दिनों से लंबित है. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति वाले कर्मी दो वर्षों से परेशान हैं. इनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है. वहीं, पीपीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह का कहना है कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं होने से पीड़ित परिवारों की स्थिति खराब है. पहले इनकी नियुक्ति के मामला को क्लीयर करना चाहिए. इसकी जल्द बैठक बुलाकर वर्षों से लंबित अनुकंपा के मामले को क्लीयर करना चाहिए. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने पद संभालते ही शिक्षकों की प्रोन्नति और कर्मियों को प्रोन्नति की बात कही थी. इसपर जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है