17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो खनिज ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ

केंद्र सरकार ने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है. खान मंत्रालय ने हाल ही में देश के करीब 28 खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए सार्वजनिक परामर्श के प्रारूप के नियम प्रकाशित किये हैं. नीलाम किये जाने वाले खनिज ब्लॉकों में दो ब्लॉक बिहार के हैं. इनमें एक ब्लॉक रोहतास के पीपराडीहा भूरवा में है.

पटना. बिहार में दो खनन ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है. खान मंत्रालय ने हाल ही में देश के करीब 28 खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए सार्वजनिक परामर्श के प्रारूप के नियम प्रकाशित किये हैं. नीलाम किये जाने वाले खनिज ब्लॉकों में दो ब्लॉक बिहार के हैं. इनमें एक ब्लॉक रोहतास के पीपराडीहा भूरवा में है.

रोहतास में ग्लूकोनाइट और मुंगेर होगा विरल मृदा धातु का खनन

यहां ग्लूकोनाइट का खनन होगा. दूसरा ब्लॉक मुंगेर में है, जहां विरल मृदा धातु पाया गया है. इन दोनों ब्लाकों की नीलामी केंद्र सरकार के स्तर पर होनी है. मंत्रालय ने ब्लॉकों की उपलब्धता के लिए संबंधित मंत्रालयों और विभाग से इनपुट मांगी है. मालूम हो कि बिहार में बड़े पैमाने पर खनिज भंडार मिले हैं. जमुई के आसपास लिथियम के भंडार होने की संभावना है. वहीं यूरेनियम व थोरियम जैसी दुर्लभ धातु आरइइ के बांका व मुंगेर के आसपास होने की संभावना है.

Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द

तीन ब्लॉकों की होनी है नीलामी

हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य को आवंटित नौ ब्लाॅक में से तीन ब्लाॅक की नीलामी का अधिकार राज्य सरकार को दिया था, अन्य छह ब्लाकों की नीलामी केंद्र सरकार के स्तर पर होनी है. राज्य सरकार के स्तर से जिन खनिज ब्लाक की नीलामी होनी है, उनमें जमुई में स्थित मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) खनिज ब्लाॅक, रोहतास का भोरा कटरा ब्लाक स्थित लाइम स्टोन (पोटाश) ब्लाक और गया में पातालगंगा और जहानाबाद जिले के सपनेरी गांव के आसपास स्थित वैनेडियम युक्त मैग्नेटाइट की ब्लाॅक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें