संवाददाता,पटना राज्य में पहली बार दो जिला अस्पतालों के पैथोलॉजी लैब को एक्सटर्नल क्वालिटी सर्विस ( इक्यूएएस) का सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) की ओर से दिया गया है. राज्य के जिन जिलों के पैथोलॉजी लैब को इक्यूएएस एनएबीएल का सर्टिफिकेट मिला है उसमें रोहतास का सासाराम सदर अस्पताल और भागलपुर जिले का मायागंज अस्पताल शामिल है. पैथॉलोजी लैब के इस प्रमाणीकरण से परीक्षण की गुणवत्ता, शुद्धता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी. रोहतास के सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि मान्यता का मतलब है कि प्रयोगशाला मानकीकृत है और नमूने प्राप्त करने से लेकर रिपोर्ट जारी करने तक सभी प्रक्रिया प्रोटोकॉल के अनुसार की जाती हैं. सासाराम सदर अस्पताल के प्रमाणीकरण पैथोलॉजी लैब में अभी कुल 68 तरह की जांच मुफ्त में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है