Patna : पीएमसीएच में गाना सुनाते हुए मरीज के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

पीएमसीएच में बुधवार को बिना बेहोश किये एक मरीज के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की गयी. सर्जरी के दौरान उसे हनुमान चालीसा और पुराना गाना सुनाया गया और मरीज सर्जरी की प्रक्रिया भी देखता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:42 AM

पटना. पीएमसीएच के विशेषज्ञों ने बुधवार को बिना बेहोश किये एक 45 वर्षीय मरीज के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की. मरीज का नाम 45 वर्षीय परमानंद महतो है, जो मधुबनी जिले के निवासी हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर के दिशा-निर्देश पर सर्जरी विभाग के डॉ रोहित डॉ राजीव रंजन व एनेस्थेसिया विभाग के डॉ चंद्रकांत, डॉ महेंद्र कुमार समेत अन्य डॉक्टरों की टीम को शामिल किया गया. सर्जरी के दौरान मरीज की इच्छानुसार हनुमान चालीसा और पुराना गाना सुनाया गया और मरीज सर्जरी की प्रक्रिया भी देखता रहा. डॉक्टरों के प्रश्नों का जवाब भी देता रहा. इसके बाद सर्जरी पूरी कर ली गयी.

डेढ़ घंटे चली सर्जरी, दो घंटे बाद मरीज ने भोजन किया :

डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक मरीज की सर्जरी की गयी. अवेकेन एनेस्थेसिया दिया गया. इस तकनीक में चूंकि मरीज बेहोश नहीं होता है, इसलिए उसे सब दिखता है. मन बेचैन न हो और मरीज डरे नहीं, इसके लिए गाना, भक्ति गीत, हनुमान चालीसा आदि मरीजों को सुनाया जाता है. इस तकनीक का असर यह हुआ कि दो घंटे बाद ही रोगी ने थोड़ा भोजन किया. चंद घंटों बाद ही वह पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा है, जल्द ही अपने पैरों पर भी खड़ा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version