Loading election data...

अनुमंडल अस्पताल में दवा काउंटर बंद करने पर मरीजों का हंगामा

Patna News अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर दवा लेने से वंचित दर्जनों मरीजों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया, जब वे दवा काउंटर के बाहर लाइन में खड़े थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:08 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर दवा लेने से वंचित दर्जनों मरीजों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया, जब वे दवा काउंटर के बाहर लाइन में खड़े थे. दो बजते ही दवा काउंटर का खिड़की कर्मियों ने यह कहते हुए बंद कर दी कि समय खत्म हो गया. मरीजों ने पहले आग्रह किया कि अनुमंडल हास्पिटल के चिकित्सक का पुर्जे पर ऑनलाइन मरीजों का कोड अंकित होता है और उसी कोड के आधार पर उन्हें काउंटर पर दवा दी जाती है. पुर्जे पर दवा का नाम अंकित नहीं रहता है, ऐसे में हम बाजार से भी दवा नहीं ले सकते. काउंटर के बाहर खड़े कादिरगंज की संजू देवी, बाजिदपुर की सुनीता देवी, कोरियावां गढ़ की सविता देवी, तेल्हाड़ी की बसंती देवी, अतरपुरा की बचनी देवी, सुधीरचक के बृजनंदन सिंह, मंटू कुमार समेत अन्य का आरोप था कि अनुमंडल हास्पिटल में पहले निबंधन कराने के लिए सुबह में परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके बाद चिकित्सक से दिखा जब दवा काउंटर पर जाते है तो वहां भी भीड़ होती है और जब लाइन में दवा लेने के लिए लग जाते हैं तो समय खत्म होने का हवाला देकर काउंटर बंद कर दिया जाता है. प्रयास के बाद जब दवा काउंटर नहीं खुला तो सभी ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि उस वक्त वहां उपाधीक्षक संजीता रानी मौजूद नहीं थीं.आठ से दो बजे तक ही खुला रखने का प्रावधान

मरीजों ने बताया कि एसडीओ को भी फोन कर इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हो पायी है. बाद में मरीज निराश होकर चले गये. इधर, अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक संजीता रानी ने बताया कि दवा काउंटर सुबह आठ बजे से दो बजे तक ही खुला रखने का प्रावधान है. दो बजे तक दवा से वंचित लोगों को दवा देनी है, लेकिन उसकी भी समय सीमा है. उन्होंने बताया कि मरीज भी रिलैक्स होकर दवा लेने आते हैं, इससे भी विलंब होता है. शुक्रवार को जिन मरीजों को दवा नहीं मिल पायी थी, बाद में उन्हें दवा मुहैया करायी गयी है. दो बजे दवा काउंटर बंद करने के संबंध में उन्होंने कहा कि शनिवार को इसकी जांच करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version