12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी का कहर : पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में उल्टी, दस्त के 87 मरीज पहुंचे, 16 भर्ती

गर्मी का कहर : पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में उल्टी, दस्त के 87 मरीज पहुंचे, 16 भर्ती

संवाददाता, पटना तेज गर्मी अब लोगों को बीमार करने लगी है. शहर के अस्पतालों की ओपीडी में हर 100 में 35 मरीज उल्टी, दस्त, लू, आंख में तकलीफ और बुखार के पहुंच रहे हैं. शहर के पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में शनिवार की ओपीडी में इन बीमारियों के करीब 87 मरीज पहुंचे. इनमें 16 मरीजों को दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें सबसे अधिक 60 मरीज पीएमसीएच में पहुंचे जिनमें 12 को भर्ती किया गया. इसी तरह आइजीआइएमएस में भी 27 मरीज इन बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंचे थे. इनमें चार मरीजों को भर्ती किया गया. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की हालत ठीक हैं. डॉक्टर ग्लूकोज, पानी व दवा चला रहे हैं. इसके बाद इन्हें काफी राहत मिली है. दोनों अस्पतालों में 24 घंटे में ये मरीज इलाज कराने पहुंचे थे. वहीं आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि मेडिसिन व शिशु रोग विभाग में गर्मी से जुड़ी दवाओं का इंतजाम किया गया है. बरतें ये सावधानी – अति आवश्यक न हो तो दोपहर में घर बाहर न निकलें -यथासंभव सूती और हल्के रंग के कपड़े पहनें -थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पीते रहें, यथासंभव पानी में ग्लूकोज डालकर पियें – हल्का व थोड़ा भोजन खाएं, भोजन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई बार खाएं – बासी भोजन कदापि न खाएं – तेज धूप में बच्चों को खेलने के लिए बाहर न जाने दें -बाहर जाते समय सिर पर टोपी, गमछा या छाता लेकर जायें लू लगने पर करें ये उपाय – लू लग जाने पर तौलिया या गमछा को ठंडे पानी में भिगो कर सिर पर रखें – पूरे शरीर को बार-बार पोछते रहें, जिससे शरीर का तापमान बढ़ने नहीं पाए – आम का पन्ना, सत्तू का घोल एवं नारियल का पानी पीएं – ओआरएस एवं ग्लूकोज भी पीयें – ताजा बनी दाल का पानी, चावल के माड़ में थोडा सा नमक मिलाकर पिलाना बच्चों के लिए लाभदायक होगा -गंभीर स्थिति होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें