हार्ट अटैक के मरीजों की 24 घंटे होगी प्राइमरी इंडोस्कोपी व एंजियोप्लास्टी

हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में अब सातों दिन व 24 घंटे प्राइमरी इंडोस्कोपी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:03 AM

संवाददाता, पटना

हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में अब सातों दिन व 24 घंटे प्राइमरी इंडोस्कोपी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए कार्डियोलॉजी इमरजेंसी विभाग में आठ बेड का अतिविशिष्ट कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) खोला गया है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसका उद्घाटन किया. अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राइमरी इंडोस्कोपी और प्राइमरी एंजियोप्लास्टी के साथ ही इंडोस्कोपी रूम में फ्लोरो डिजिटल रेडियोग्राफी की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही मरीज व उनके परिजनों की सुविधा के लिए संस्थान में संचालित इंडियन बैंक का विस्तार करते हुए तीन नये एटीएम और दो सोलह सीटर बैटरी संचालित गाड़ी संचालन सेवा का उद्घाटन भी किया गया है. समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आठ बेड का सीसीयू वैसे युवा मरीजों के लिए खोला गया है, जिनको तुरंत भर्ती कर दिल की बीमारियों से संबंधित जांच, इको एवं इसीजी की जरूरत है. आंत और पित्त की नली में सिकुड़न का तुरंत हो सकेगा उपचार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि जांच के उपरांत अगर जरूरत पड़े तो एंजियोप्लास्टी इलाज शुरू किया जा सकेगा और रुकावट होने पर स्टेंट लगा कर प्राइमरी एंजियोप्लास्टी द्वारा जान बचायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूरे बिहार में एक मात्र सरकारी संस्थान आइजीआइएमएस पटना में पहली बार सस्ती दर पर 24 X 7 उपलब्ध होगी. संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसीन विभाग में इंडोस्कोपी जांच के द्वारा फ्लोरो डिजिटल रेडियोग्राफी की सुविधा शुरू होने से आंत में सिकुड़न, पित्त की नली में सिकुड़न एवं पेट की अन्य बीमारियों का एक्स-रे के साथ आंत, लीवर और पेंक्रियाज के खून की नली में अगर कोई रुकावट होती हो जो डीएसए द्वारा उसका इलाज करके बिना चीड़-फाड़ के तुरंत ठीक किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बैटरी संचालित गाड़ी का संचालन होने से संस्थान में इलाज करवाने आये मरीजों को संस्थान के मेन गेट से ओपीडी एवं वार्ड तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर स्थानीय दीघा विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा, संस्थान के निदेशक डॉ बिन्दे कुमार, डीन एकेडमिक डॉ ओम कुमार, उप निदेशक डॉ विभूति सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल व डॉ अमन कुमार के साथ सैकड़ों चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version