Monkeypox In Bihar : पटना और नालंदा में मिले मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बिहार में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ गया है. राज्य में दो मंकीपॉक्स से संक्रमित संदिग्ध मिले है. पटना और राजगीर में संदिग्ध मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. संक्रमित संदिग्ध के सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है.
बिहार में भी मंकीपॉक्स (monkeypox) संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. पटना और राजगीर में ऐसे दो लोगों की पहचान की गई है जो इस संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिहार में अभी मंकीपॉक्स के जांच की सुविधा नहीं होने के कारण सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है. भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मरीज सामने आये हैं. दिल्ली में एक और केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं.
पटना की महिला में लक्षण
पटना के खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा में रहने वाली महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने के बाद पीएमसीएच एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों क टीम महिला के सैंपल लेने के लिए पहुंची थी. हालांकि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसलिए हो सकता है यह मंकीपॉक्स न होकर कोई ऐलर्जी हो परंतु यह तो जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
राजगीर के युवक में संक्रमण की संभावना
वहीं नालंदा जिले के राजगीर में भी एक युवक पाया गया है जो की मंकीपॉक्स से संक्रमित हो सकता है. युवक के शरीर पर दाने दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक ने युवक का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पुणे भेज दिया है. चार से पांच दिनों में रिपोर्ट आ जाने की संभावना है. जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा की युवक को मंकीपॉक्स है या कोई अन्य बीमारी. बिहार में मंकीपॉक्स के बढ़ते हुए खतरे हो देखकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने की मीटिंग
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद मंगलवार को पटना में उच्चाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विशेषज्ञों ने अधिकारियों को मंकीपॉक्स के संदिग्ध की तलाश करने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.
Also Read: बेगूसराय में सक्रिय है महिलाओं के कपड़े पहन चोरी करने वाला गिरोह, व्यवसायी के घर से हुई लाखों की चोरी
65 देशों में 16 हजार से ज्यादा मामले
65 देश में कुल 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. भारत में विदेशों से आने वाले पर्यटकों एवं नागरिकों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है. देश के सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले विदेशी नागरिकों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है