Loading election data...

पाटलिपुत्र : पहले राउंड से ही मीसा को मिली बढ़त शहरी क्षेत्र में भी रामकृपाल को नहीं मिला साथ

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से पिछले दो लोकसभा चुनावों से जीत रहे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव हैट्रिक बनाने में सफल नहीं रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 1:11 AM

पाटलिपुत्र : पहले राउंड से ही मीसा को मिली बढ़त शहरी क्षेत्र में भी रामकृपाल को नहीं मिला साथसंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से पिछले दो लोकसभा चुनावों से जीत रहे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव हैट्रिक बनाने में सफल नहीं रहे. वहीं, दो साल से लगातार लोकसभा चुनाव में पिछड़ रही राजद प्रत्याशी मीसा भारती को इस बार जीत का सेहरा मिला. मंगलवार को वोटों की हुई गिनती में मीसा भारती ने पहले राउंड से ही रामकृपाल यादव से बढ़त बनाये रखी. उन्हें सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अन्य उम्मीदवारों से अधिक वोट मिले. इसके विपरीत भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव को शहरी क्षेत्र का साथ कम मिला. दानापुर, मनेर, बिहटा सहित आसपास के इलाके में रामकृपाल यादव की अच्छी पकड़ मानी जाती थी. पहले राउंड में मीसा भारती को 23489, जबकि रामकृपाल को 17120, दूसरे राउंड में क्रमश: 49250 व 35729, तीसरे राउंड में क्रमश: 80182 व 51672 वोट मिले. हर राउंड में मीसा आगे बढ़ती रहीं. चौथे रांउंड में मीसा भारती को 1,06,179 व रामकृपाल यादव को 61,832, पांचवें राउंड में मीसा को 1,30,766 और रामकृपाल को 93,569, छठे राउंड में मीसा को 1,53,422 व रामकृपाल को 1,14,433, सातवें राउंड में मीसा को 1,80,022 व रामकृपाल को 1,35,017 व आठवें राउंड में मीसा को 2,03,762 व रामकृपाल को 1,52,339 वोट मिले. वोटों की गिनती के खत्म होने पर मीसा भारती को कुल 6 लाख 13 हजार 283 व रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिले. मीसा भारती 85,174 वोटों से जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version