पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहचान पत्र पर मिलेगा प्रवेश

कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिना पहचान पत्र प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मीडिया, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों, प्राधिकरण से संबद्ध एजेंसियों को इससे छूट रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:03 AM

पटना़ कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिना पहचान पत्र प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मीडिया, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों, प्राधिकरण से संबद्ध एजेंसियों को इससे छूट रहेगी. चोरी की घटनाओं और बाहरी लोग के प्रवेश पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि बीते दिनों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई घटनाएं हुईं. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह नियम बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अनुशासन बनाये रखने और अवांछित लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए खिलाड़ियों, कोच और खेल संघों के कर्मचारियों को पहचान पत्र दिया जायेगा. यह पहचान पत्र खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और निदेशक के लिए भी जारी किया जायेगा. बाहर से आने वाले अतिथियों को विजिटर पास पर प्रवेश दिया जायेगा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बाहरी लोगों की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. उन्हें अपनी गाड़ी को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर से बाहर लगानी होगी. उन्होंने बताया कि यह नियम 15 जुलाई से प्रभावी होगा. खिलाड़ियों, कोच, खेल संघों के कर्मचारियों और संबंधित लोगों को 14 जुलाई पहचान पत्र जारी कर दिया जायेगा.

इनको जारी होगा पहचान पत्र

सभी खेल संघों के खिलाड़ियों और कोच, स्टेट सेंटर फॉर एक्सीलेंस के एथलीट, कोच और कर्मचारी, खेल प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी, खेल संघों के कर्मचारी, रखरखाव एजेंसियों के कर्मचारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version