पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
स्नातक सामान्य कोर्स में एक लाख 24 हजार 897 व वोकेशनल कोर्स में 3413 समेत कुल एक लाख 28 हजार 210 आवेदन आये हैं. विवि में सामान्य कोर्स में करीब एक लाख 10 हजार सीटें हैं, जबकि वोकेशनल कोर्स में करीब पांच हजार सीटें हैं.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए बुधवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके आधार पर नामांकन भी बुधवार से ही शुरू होगी. 16 अगस्त तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि है. वहीं, 18 अगस्त तक हर हाल में कॉलेज उक्त नामांकन को वैलिडेट करेंगे. इसके बाद बाकी सीटों के लिए सेकेंड व थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
कुल 1.28 लाख आवेदन आये
स्नातक सामान्य कोर्स में एक लाख 24 हजार 897 व वोकेशनल कोर्स में 3413 समेत कुल एक लाख 28 हजार 210 आवेदन आये हैं. विवि में सामान्य कोर्स में करीब एक लाख 10 हजार सीटें हैं, जबकि वोकेशनल कोर्स में करीब पांच हजार सीटें हैं.
20 अगस्त को जारी होगी सेकेंड मेरिट लिस्ट
इसी प्रकार से 20 अगस्त को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. उसके अनुसार नामांकन 29 अगस्त को होगा. वहीं, 31 अगस्त तक कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे. थर्ड मेरिट लिस्ट दो सितंबर को जारी होगी और उसके अनुसार 12 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा. 14 सितंबर तक कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे. 16 से 19 सितंबर के बीच कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे.
15 सितंबर से नये सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी
20 सितंबर को स्पॉट राउंड का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 23 सितंबर तक कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे. 15 सितंबर से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. 12वीं के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने बताया इस बार स्पॉट राउंड में भी नामांकन मेरिट लिस्ट जारी करके किया जायेगा.
Also Read: भोला यादव की सीबीआई रिमांड अवधि 5 अगस्त तक बढ़ी, रेलवे भर्ती घोटाला में किए गए हैं गिरफ्तार
पीजी में अगले सप्ताह से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक का रिजल्ट नहीं आने से पीजी नामांकन के लिए आवेदन अब तक शुरू नहीं हो सका है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने बताया कि एक सप्ताह में स्नातक का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. उकसे बाद सामान्य व वोकेशनल पीजी कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.