पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम जारी, नए साल में सत्र को पटरी पर लाने की हो रही तैयारी
पीपीयू में तीन जनवरी 2023 से वोकेशनल कोर्स पीजी सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी, जबकि पीजी वोकेशनल कोर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी, 2023 से शुरू होगी. पीजी रेगुलर कोर्स की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गया है. नया साल शुरू होते ही पीपीयू में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जायेगा. पीजी के शैक्षणिक सत्र को दुरुस्त करने के लिए कुलपति प्रो आर के सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने पीजी व्यावसायिक कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
कार्यक्रम के तहत पीपीयू में तीन जनवरी 2023 से वोकेशनल कोर्स पीजी सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी, जबकि पीजी वोकेशनल कोर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी, 2023 से शुरू होगी. पीजी रेगुलर कोर्स की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. इसके तहत प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से पहले कॉलेजों एवं पीजी विभागों में आयोजित होगी, इसके बाद लिखित परीक्षा होगी.
पीपीयू का शैक्षणिक सत्र नियमित हो जाएगा
पीजी थर्ड एवं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर-मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए अन्य केंद्रों पर परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है. इससे पीपीयू की शैक्षणिक सत्र भी नियमित हो जायेंगे. बोर्ड की परीक्षा पर भी असर नहीं दिखेगा.
इन तिथियों में होगी परीक्षा
-
पीजी वोकेशनल कोर्स सेकेंड सेमेस्टर
-
एमबीए – तीन, चार, छह, सात, नौ, 10 जनवरी
-
एमसीए (तीन वर्षीय) – तीन चार, छह, सात, नौ जनवरी
-
एमसीए (दो वर्षीय) – तीन, चार, छह, सात, नौ, 10, 11, 12, 13, 14 जनवरी
-
एमएससी ( बायोटेक) – तीन, चार, छह , सात, 10 जनवरी
-
पीजी वोकेशनल कोर्स थर्ड सेमेस्टर
-
एमबीए – तीन, चार, छह, सात जनवरी
-
एमसीए (तीन वर्षीय) – तीन, चार, छह, सात, नौ जनवरी
-
एमसीए (दो वर्षीय) – तीन, चार, छह, सात, नौ, 10, 11, 12, 13, 14 जनवरी
-
एमएससी (बायोटेक) – तीन, चार, छह, सात, 10 जनवरी
Also Read: मगध विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों को दिया आश्वासन, जनवरी में आयेगा स्नातक पार्ट वन और टू का रीजल्ट
-
पीजी वोकेशनल कोर्स फोर्थ सेमेस्टर
-
एमबीए – 10, 11, 12, 13, 14 जनवरी
-
एमसीए (तीन वर्षीय) – 10, 11, 12, 13, 14 जनवरी
-
एमएससी (बायोटेक) – 10 जनवरी