पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में आवेदन का आखिरी मौका, यूजी एवं पीजी के लिए कल तक कर सकते हैं रेजिस्ट्रेशन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों एवं अभिभावकों के विशेष आग्रह पर रजिस्ट्रेशन कराने तिथि बढ़ा दी गयी है. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर पांच से छह जनवरी तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने स्नातक (सत्र 2022-25) तथा स्नातकोत्तर (2022-24) के रेगुलर एवं वोकेशनल बीलिस, एमबीए एवं एमसीए तथा वैसे छात्र जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, उन्हें एक मौका दे दिया है. छात्र हित में छात्रों एवं अभिभावकों के विशेष आग्रह पर रजिस्ट्रेशन कराने तिथि बढ़ा दी गयी है. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर पांच से छह जनवरी तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
पीपीयू से स्नातक कर चुके स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नहीं कराना है
पीपीयू से स्नातक कर चुके स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नहीं कराना है. स्टूडेंट्स अपना माइग्रेशन अपलोड करने के बाद पीजी में विलंब शुल्क के साथ 561 रुपये तथा यूजी में रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड के छात्रों को 411 रुपये तथा अन्य बोर्ड के छात्रों को 561 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
कॉलेज में जमा करने होंगे जरूरी कागजात
फार्म सबमिट करने के बाद शुल्क जमा करने की रसीद की छायाप्रति एवं संबंधित कागजात कॉलेज में जमा करना होगा. पीपीयू पीजी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स उक्त कागजात यूनिवर्सिटी काउंटर पर तथा कॉलेज पीजी केंद्रो में जमा करेंगे. रजिस्ट्रेशन फार्म तथा संबंधित कागजातों को शुल्क जमा करने की रसीद प्राप्त करने के बाद अगर किसी स्टूडेंट्स के सब्सिडियरी एवं कंपोजिशन पेपर में कोई त्रुटि हो तो उसे संशोधित करते हुए वैलिडेट करेंगे.
Also Read: बिहार के 15 शहरों में बनाए गए हैं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा केंद्र, आज जारी होंगे एडमिट कार्ड
पीयू 6 जनवरी को जारी करेगा प्री-पीएचडी टेस्ट का ऑनलाइन फॉर्म
पटना विश्वविद्यालय की ओर से प्री-पीएचडी टेस्ट के लिए छह जनवरी को ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी होगी. वहीं प्री-पीएचडी टेस्ट 25 फरवरी को आयोजित की जायेगी. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 28 विषयों के लिए आयोजित किया जायेगा. टेस्ट में जेनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 50 प्रतिशत व आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट 45 प्रतिशत मार्क्स लाकर क्वालिफाइ कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने व विषयों की जानकारी भी साझा कर दी जायेगी.