Loading election data...

Patliputra University ने सत्र 2022-23 का जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, देखें कब होगी कौन सी परीक्षा

पटलीपुत्र यूनिवर्सिटी पार्ट टू व पार्ट थर्ड रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दिया है. क्लास सात सितंबर से शुरू है. कक्षाएं 27 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जायेगा. 28 अप्रैल से चार मई तक परीक्षा की तैयारी स्टूडेंट्स करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 2:20 PM

पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने ग्रेजुएशन का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. ग्रेजुएशन सत्र 2022-25 रेगुलर व वोकेशनल नये सत्र की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू हो गयी है. पार्ट वन और पार्ट टू की कक्षाएं 20 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जाएगी. 20 से 30 अप्रैल तक परीक्षा की तैयारी के लिए समय दिया जायेगा. इसके बाद एक मई 2023 से पार्ट वन व टू की परीक्षाएं शुरू हो जायेगी. 15 मई तक परीक्षा समाप्त कर ली जायेगी. इसके बाद 15 जुलाई 2023 को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

पार्ट थर्ड की परीक्षा पांच मई 2023 से होगी शुरू

वहीं, यूनिवर्सिटी पार्ट टू व पार्ट थर्ड रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दिया है. क्लास सात सितंबर से शुरू है. कक्षाएं 27 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जायेगा. 28 अप्रैल से चार मई तक परीक्षा की तैयारी स्टूडेंट्स करेंगे. इसके बाद पांच मई 2023 से पार्ट थर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जायेगी. वहीं, परीक्षा 15 मई तक समाप्त कर जायेगी और रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जायेगा. वहीं, 2023 की नये सत्र रेगुलर व वोकेशनल कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 15 मई 2023 से शुरू कर देगा. सत्र 2023-26 की कक्षाएं 17 जुलाई से शुरू कर दी जायेगी.

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता नौ नवंबर से होगा शुरू

पीपीयू ने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है. 2022 का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता नौ से 12 नवंबर तक चलेगा. तो वहीं 2023 का वार्षिक खेल-कूद एक से चार नंवबर 2023 तक चलेगा. इसके बाद 2024 का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक चलेगा.

Also Read: औरंगाबाद में मासूम सहित दो की जहरीली गैस से मौत, कुएं की सफाई के दौरान हुआ हादसा
वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2023 तक

विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2023 तक आयोजित किया जायेगा. वहीं, 2024 का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version