अंडर-19 सुपर लीग : शाहाबाद के खिलाफ पाटलिपुत्र जोन 187 रन पर ऑलआउट

पटना के सदीशोपुर मैदान में शुक्रवार को रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन और रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के बीच अंडर-19 सुपर लीग मैच की शुरुआत हुई. पाटलिपुत्र जोन की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाटलिपुत्र जोन की टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:05 AM

पटना. पटना के सदीशोपुर मैदान में शुक्रवार को रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन और रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के बीच अंडर-19 सुपर लीग मैच की शुरुआत हुई. पाटलिपुत्र जोन की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाटलिपुत्र जोन की टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इसके जवाब में खेलने उतरी रेस्ट ऑफ शाहाबाद की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट खोकर 125 रन बना कर संघर्ष कर रही है. रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के सत्यम ने पांच विकेट लिये. अगस्त्या ने 78 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. वहीं, शाहाबाद जोन के प्रथम ने भी पांच विकेट झटके. रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा जोन के श्रीमुख 9 रन, अगस्त्या 78 रन, दीपेश गुप्ता शून्य, लवकुश 16 रन, पार्थ 49 रन, सौरभ तिवारी 8 रन, हर्ष राजपूत शून्य, सचिन सिंह 6 रन, सत्यम 5 रन और हैप्पी कुमार 14 रन बनाकर आउट हुए. रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से प्रथम ने पांच, अनुज राज सिंह ने तीन और रोहित राणा सिंह ने दो विकेट लिये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ शाहाबाद की टीम के हर्ष राज 18 रन, देवांश 0, अनुभव 55 रन, राजीव शर्मा 5 रन, संत कुमार 5 रन, प्रकाश कुमार 1 रन, आर्यन 7 रन, समीर 3 रन और अनुज राज 6 रन बनाकर आउट हुए. विशाल 11 रन बनाकर नाबाद रहे. पटना की ओर से सत्यम ने पांच विकेट, अभिनव और हैप्पी ने दो-दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version