पटना की खूबसूरती बढ़ा रही 3D पेंटिंग से सजी दीवार, सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे लोग
पटना स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अंतर्गत शहर के घाट एवं सरकारी इमारतों को 3D वॉल पेंटिंग से सजाया गया है. कई जगहों पर अभी भी यह काम चल रहा है. शहर की दीवारों पर बनी यह पेंटिंग पटना की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ एक सामाजिक संदेश भी देती है.
पटना स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अंतर्गत शहर की दीवारों को 3D पेंटिंग से सजाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का लगभग काम पूरा हो चुका है और जहां बचा हुआ है वहां भी काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत अभी तक शहर के 40 चिह्नित जगहों पर यही पेंटिंग बनाई गई है. इस पूरी परियोजना के लिए बिहार सरकार ने 5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. शहर के गंगा घाटों पर बनी यह पेंटिंग आपको अपनी और आकर्षित करती है. यहां की गई हर एक पेंटिंग एक खास सामाजिक संदेश देती है. पटना के गांधी घाट से लेकर कृष्णा घाट पर बनाई गई पेंटिंग इतनी मनमोहक लगती है की देखने वाले लोग सेल्फी लेने से खूद को रोक नहीं पाते. 3D पटना के घाटों को ही नहीं सजाया गया है बल्कि शहर की कई सरकारी इमारतों पर भी यह पेंटिंग बनी हुई है.
Also Read: 3D Wall Painting : पटना की खूबसूरती बढ़ाती 3D पेंटिंग से सजी दीवारें