पटना. रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को पटना एकेडमी और गांधी मैदान एफसी ने जीत हासिल की. पटना एकेडमी ने जूनियर शुक्ला एफसी को 4-1 और गांधी मैदान एफसी ने विद्यार्थी एफसी को 1-0 से हराया. संजय गांधी स्टेडियम में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही इस लीग के पहले मैच में पटना एकेडमी ने जूनियर शुक्ला एफसी को 4-1 से हराया. दूसरे मैच में गांधी मैदान एफसी ने विद्यार्थी एफसी को 1-0 से हराया. खेल के 22वें मिनट में अभिषेक ने गांधी मैदान एफसी की ओर से गोल किया. विद्यार्थी एफसी के अभिजीत राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है