22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, भाई की कलाई रह गई सुनी, परिजनों में छाया मातम…

Patna Accident News: पटना जिला के मसौढ़ी में भाई को राखी बांधने पति के साथ बाइक से मायके जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Patna Accident News: पटना जिला के मसौढ़ी में भाई को राखी बांधने पति के साथ बाइक से मायके जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद महिला के मायके व ससुराल में कुछ देर पहले जहां खुशी थी, वहां मातम छा गया और भाई की कलाई सुनी रह गई. घटना पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन प्रखंड के केवड़ा ओपी स्थित मोरहर नदी के पास सोमवार दोपहर की बताई जा रही है.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर नवनिर्मित एनएच पर चालकों द्वारा बेलगाम गाड़ी चलाने पर रोक लगाने की मांग कर दी. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना के नहवां निवासी गजेन्द्र सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रीना कुमारी सोमवार की दोपहर अपने पति गजेन्द्र सिंह को जिद कर अपने मायके पुनपुन के मरांची भाई सनोज सिंह को राखी बांधने जा रही थी.

इसी दौरान मोरहर पुल के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका पति जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें: पटना में हसुली से गला काटकर वृद्ध की हत्या, घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट, कई एंगल से पुलिस मामले की कर रही जांच…

टक्कर इतना जोरदार की 10 फुट दूर जा गिरी बाइक

उन्हें आसपास के लोगों की मदद से मसौढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा था. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक करीब 10 फुट दूर जा गिरी, वहीं स्कार्पियो का टायर रेलिंग से रगड़ाता हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, टक्कर के बाद स्कार्पियो का चालक मौके पर अपनी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पीएम मोदी Russia-Ukraine War के बीच 23 को जाएंगे यूक्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें