अवैध खनन को लेकर पटना प्रशासन सख्त, बालू माफियाओं पर नकेल के लिए बनेगा आमनाबाद और कोईलवर के बीच पीपा पुल

अवैध खनन को लेकर पटना प्रशासन सख्त हो गया है. बालू माफियाओं पर नकेल के लिए आमनाबाद और कोईलवर के बीच पीपा पुल बनेगा. इसको लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पीपा पुल बनने के बाद अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लग जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2022 1:35 PM
an image

पटना. अवैध बालू खनन रोकने और बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक विस्तृत प्लान बनाया है. इसके लिए उन्होंने आमनाबाद व कोईलवर के बीच एक पीपा पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने बताया कि जब तक पीपा पुल के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलती है, तब तक के लिए दो स्पेशल टीमें लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि पीपा पुल बन जाने के बाद भोजपुर और पटना की ओर से ज्वाइंट टीम को तैनात किया जायेगा. इस टीम में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ परिवहन विभाग व खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लग जायेगी- एसएसपी

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पीपा पुल बनने के बाद अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लग जायेगी. पीपा पुल सिर्फ सामान्य नाव के लिए ही खुलेगा. बालू लदे हुए नाव को खनन क्षेत्र में ही रोक दिया जायेगा. साथ ही उस पर कार्रवाई कर नाव को जब्त किया जायेगा. तैनात की गयी टीमों ने कई पोकलेन, नाव व ट्रकों को जब्त कर लिया है. जब तक पीपापुल नहीं बन जाते, तब तक यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी. वही, उन्होंने बताया कि बालू माफिया सिपाही राय, जो अभी बेऊर जेल में बंद है, उसे भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है. जल्द ही उसे शिफ्ट कर दिया जायेगा.

तीन पिकेट तैनात होगी पुल

एसएसपी ने बताया कि पटना में तीन पिकेट बनाये जायेंगे हैं. ये सुअर मरवा, आमनाबाद और मनेर में होंगे. इसके अलावा सारण के डोरीगंज और भोजपुर के कोईलवर में पिकेट बनाये जायेंगे. इसके लिए तीनों जिलों के बीच ज्वाइंट मीटिंग हुई है. जल्द ही इन सभी जगहों पर पिकेट बन जायेंगे, जिनमें खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी के अलावा पुलिस के अतिरिक्त बल की तैनाती की जायेगी.

Exit mobile version