बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठी है. पटना सिटी के जेठुली गांव में रविवार को हुए एक पार्किंग विवाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े पांच लोगों को गोली मार दी. पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर शुरू हुए विवाद में यह गोलीबारी हुई है. इस खौफनाक वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
पांच लोगों को लगी गोली
पटना सिटी के जेठुली इलाके में हुई इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगी है. इनमें से एक की तो मौत हो गयी. वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया जहां सभी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. ऐसे बताया जा रहा है कि सभी घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि पीड़ित अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे. इसी दौरान इलाके का एक दबंग व्यक्ति सड़क पर गिट्टी गिरवा रहा था. गिट्टी की वजह से सड़क पर लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में चंद्रिका राय ने सड़क के किनारे गिट्टी गिराने को कहा. इतना सुनते ही दबंग ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में बीच बचाव करने आए लोगों को भी गोली लग गयी. जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
घटना की सूचना मिलने के बाद नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन करने में जुट गई है. नदी थाना के प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी घटनास्थल पर pahunपहुंचने के बाद ही मिलेगी. गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है.