Flight News Bihar: पटना एयरपोर्ट पर आज 17 फ्लाइट कैंसिल, आधा दर्जन से अधिक उड़ान लेट, देखें पूरी लिस्ट
Flight News: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को 17 विमानों का परिचालन कैंसिल किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट लेट भी है. जानिये किन फ्लाइटों पर पड़ा है प्रभाव...
हवाई जहाज से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन भी परेशानी से भरा रहा. पटना एयरपोर्ट पर कुल 17 फ्लाइट मंगलवार को कैंसिल हुई. जिनमें 9 फ्लाइट दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु से पटना आने वाली तो पटना से जाने वाले में कुल 8 फ्लाइटें शामिल है. इन फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे से देर शाम पौने आठ बजे तक का टाइम-टेबल जारी किया गया. जिसके अनुसार, कुल 7 फ्लाइट लेट हुई जबकि 17 फ्लाइट आज कैंसिल है. वहीं हैदाराबाद, बेंगलुरु और रांची की 5 फ्लाइट ऐसी हैं जो 3 घंटे से भी अधिक लेट है. हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट सुबह 9:55 के बदले 1:05 में रिशेड्यूल कर दी गयी है जबकि मुंबई से आने वाली फ्लाइट दोपहर 1:45 की जगह शाम 5 बजकर 5 मिनट तक पहुंचेगी. वहीं बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट दोपहर 2:10 की जगह 3:10 बजे तक आने की संभावना है.
दिल्ली से आने वाली सुबह 10:05 बजे, सुबह 10:40 बजे, दोपहर 12:20 बजे, दोपहर 1:10 बजे, दोपहर बाद 3:35 बजे और शाम 5:45 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल है. जबकि बेंगलुरु से सुबह 11:55 बजे और शाम 6:45 बजे आने वाली फ्लाइट कैंसिल की गयी. अहमदाबाद से सुबह 11:00 बजे आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल की गयी.
पटना से दिल्ली जाने वाली सुबह 10:40, सुबह 11:20, दोपहर 12:50, दोपहर 1:40, शाम 4:05 और शाम 4:20 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल की गयी है जबकि दोपहर 12:25 पर बेंगलुरु जाने वाली और शाम 6 बजे अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को भी कैंसिल किया गया है. सुबह 10:30 बजे चेन्नई जाने वाली, दोपहर 2:20 बजे मुंबई जाने वाली और दोपहर 2:20 बजे रांची जाने वाली व बेंगलुरु जाने वाली दोपहर 2:45 की फ्लाइट आज देर से उड़ी.
Posted By: Thakur Shaktilochan